पटना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाक़ात की और उनका कुशल क्षेम पूछा। पूर्व राज्यपाल ने अंगवस्त्र प्रदान कर रक्षा मंत्री का स्वागत किया। दोनों ने संघर्षशील राजनीतिक जीवन और आपातकाल के दौर की स्मृतियों को एक-दूसरे से साझा किया।

यह भी पढ़े : प्रखंड सहित बिजली विभाग के कार्यालय की साफ सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों पर
ज्ञान भवन में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के बाद रक्षा मंत्री सीधे खाजपुरा स्थित आर्य भवन पहुंचे। पूर्व राज्यपाल की धर्मपत्नी स्व. कमला देवी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 25 मिनट की मुलाकात के दौरान राजनाथ ने वह जगह भी देखी जहां आपातकाल के दौरान आंदोलनकारियों की गुप्त बैठकें होती थीं और तत्कालीन केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीतियां तैयार की जाती थीं।
पूर्व राज्यपाल के पुत्र और भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने रक्षा मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस दौरान परिवारजन और बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। वापसी के समय राजनाथ ने बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं से भेंट की और उनका अभिवादन स्वीकार किया।


