अररिया। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ बुधवार को समाहरणालय परिसर से किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा छह जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सभी रथ जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों यथा नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट,तथा सिकटी में भ्रमण कर आम मतदाताओं को जागरूक करेंगे।
यह भी पढ़े : स्कूल कल बंद रहेंगे !
इन रथों के माध्यम से ऑडियो संदेशों, पोस्टर, बैनर आदि के जरिए लोगों को यह जानकारी दी जाएगी कि किस प्रकार वे गणना प्रपत्र भर सकते हैं, बीएलओ को आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं, तथा समय पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रथ प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, पंचायतों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रुककर जागरूकता संदेश देंगे।
मौके पर बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।