Patna: ऑनलाइन कारोबार से फुटकर व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। ऐसे व्यापारियों को बचाने के लिए केंद्र सरकार रेगुलेटिंग एक्ट लाए। सूबे में आपराधिक घटनाओं पर रोक तथा व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिसिंग व्यवस्था को और कारगर किया जाए। माप-तौल विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए।
यह भी पढ़े : भारी बारिश से आदिवासी परिवार का कच्चा मकान ध्वस्त
रविवार को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में खाद्यान्न और खाद्य पदार्थ के व्यवसायियों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में तकरीबन सभी वक्ताओं ने यही मांगें दोहराईं। कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के तत्वावधान में किया गया।
उपमुख्यमंत्री सह वित्त वाणिज्यकर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि खाद्यान्न व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। सामाजिक सुरक्षा के तहत बिहार व्यवसायी मृत, दुर्घटना अनुदान योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान को मंजूरी दी गई है। पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नवगठित व्यवसायी उद्यमी आयोग में खाद्यान्न संघ के प्रतिनिधि को शामिल करने और कृषि जन्य उत्पादों पर आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने की बात कही।
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा कि केंद्र सरकार खाद्य तेल, प्रीपैक्ड खाद्य सामग्री समेत सभी खाद्य पदार्थों को जीएसटी के तहत करमुक्त करे। उन्होंने राज्य सरकार से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अव्यावहारिक प्रावधानों में संशोधन की मांग की।
सम्मेलन में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, नई दिल्ली के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री मुकुन्द मिश्रा ने भी व्यवसायी प्रतिनिधियों को संबोधित किया। संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने विशिष्टजनों व प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों को बुके, शॉल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन दो सत्रों में आयोजित किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे झंडोत्तोलन के बाद प्रथम सत्र में प्रतिनिधि सम्मेलन सह सम्मान समारोह जबकि दूसरे सत्र में अपराहन 3 बजे से खुला सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन में बाढ़, मंसूरगंज (पटना सिटी), दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल हुए। संघ के उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने मंच संचालन जबकि मंत्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता (खुसरूपुर) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, संतोष कुमार सुरेका, महामंत्री नवीन कुमार, उपाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद, राज किशोर प्रसाद, डॉ. जनार्दन प्रसाद साह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, एके विनायक, अनिल कुमार साहु, रामाकान्त प्रसाद, जितेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।