पटना : बिहार सरकार ने बेगूसराय जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत वीरकुंवर सिंह चौक से माधुरी ढाला (राजमार्ग-55) तक 4.915 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को स्वीकृति प्रदान की है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़े : जोगबनी और आनंद विहार के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इस योजना पर कुल 18 करोड़ 61 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। वर्तमान में यह सड़क संकरी है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके चौड़ीकरण के बाद आवागमन की सुविधा बेहतर होगी और आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार सड़कों के विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है। यही वजह है कि बिहार में सड़कों का विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है। अब राजधानी पटना से राज्य के किसी भी हिस्से में चार से पांच घंटे में पहुंचना संभव हुआ है। इसी कड़ी में बेगूसराय में भी वीरकुंवर सिंह चौक से माधुरी ढाला तक कुल 18 करोड़ 61 लाख 20 हजार रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।