पटना। दीघा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को तीन मंडलों; मुरलीचक में शहीद जगदेव मंडल, मौर्य पथ में विकास मंडल व शेखपुरा में बिंदेश मंडल का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने कार्यकर्ताओं से जीएसटी में सुधार, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, पेंशन में बढ़ोतरी, 125 यूनिट फ्री बिजली समेत केंद्र व राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को हर परिवार तक पहुंचाने और विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। सम्मेलन में घटक दलों के बीच विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को उजागर करने पर सहमति बनी। इस दौरान संगठनात्मक व रणनीतिक विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
यह भी पढ़े : संघ की समन्वय बैठक का शुरू, विभिन्न संगठनों अपने क्षेत्रों में नये प्रयोगों की दी जानकारी
मौके पर मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार, राजेश कुमार और अजीत मिश्रा के अलावा घटक दलों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही। राष्ट्रगान से सम्मेलन का समापन किया गया। सम्मेलन से पूर्व विधायक ने शहीद जगदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।