पटना: भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा है कि सूबे की विकास दर में बढ़ोतरी ने विपक्षी खेमे की नींद उड़ा दी है। केंद्र सरकार द्वारा जारी जीडीपी के ताजा आंकड़ों में बिहार को तीसरा सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बताया गया है। इस खुलासे के बाद आए दिन अपराध की सूची जारी करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुहिम को गहरा झटका लगा है।
यह भी पढ़े : नवादा के 2.57 लाख पेंशनधारियों को 28.64 करोड़ की राशि का भुगतान :डीएम
बुधवार को जारी प्रेस बयान में डॉ. चौरसिया ने कहा कि अब विकास और रोजगार की बात विपक्ष के लिए बेमानी साबित हो गई है। चुनावी वैतरणी पार करने के लिए नेता प्रतिपक्ष को फिर से जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति फायदेमंद दिख रही है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में राज्य की जनता ऐसे जातिवादी नेताओं को सिरे से खारिज कर देगी।