हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश के गढ़वाल क्षेत्र की एक करोड़ की इनामी माओवादी सुजाथक्का उर्फ सुजाता ने अपने 43 साल के अज्ञातवास को समाप्त कर शनिवार को तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
यह भी पढ़े : एक करोड़ की हथिनी चोरी
माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति की वरिष्ठ सदस्य पोतुला कल्पना उर्फ सुजाथक्का उर्फ मैनाबाई उर्फ म्यनाक्का उर्फ सुजाता ने शनिवार को तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वह वर्तमान में माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति की एकमात्र वरिष्ठ महिला नेता है। वह माओवादी पार्टी के शीर्ष नेता किशनजी की पत्नी है, जो 2011 में पश्चिम बंगाल में एक मुठभेड़ में मारा गया था। सुजाथक्का पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार वह 106 मामलों में आरोपित है। सुजाथक्का उर्फ सुजाता वर्तमान में छत्तीसगढ़ दक्षिण उप-क्षेत्रीय ब्यूरो की प्रभारी थी।
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक डा. जितेंद्र ने बताया, “सुजाथक्का का गृहनगर तेलंगाना के गढ़वाल जिले के गट्टू मंडल के पेंचिकालपाडु में है। उसने शुरुआत में आरएसयू (रेडिकल स्टूडेंट यूनियन) और जन नाट्य मंडली में काम किया। 1996 में उन्होंने कमांडर के रूप में कार्य किया।” उन्होंने 2001 में राज्य समिति की सदस्य के रूप में कार्य किया। उन्होंने बताया कि सुजाथक्का ने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ दिया था। उन्हें 25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। हम माओवादियों को जीवन की मुख्यधारा में आने के लिए आमंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा, “कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं।”
मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि की वर्तमान में सीपीआई माओवादी पार्टी में तेलंगाना के 78 लोग हैं। अभी 15 केंद्रीय समिति सदस्यों में से 10 तेलंगाना से हैं। माओवादियों का आत्मसमर्पण आसानी से नहीं होता है। माओवादियों का आत्मसमर्पण दो या तीन दिनों में संभव नहीं है। अगर माओवादियों को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना है, तो यह एक प्रक्रिया के तहत होना चाहिए। वे उस प्रक्रिया के तहत आत्मसमर्पण करते हैं। पिछले साल तेलंगाना में एक मुठभेड़ में 22 माओवादी मारे गए थे।
उन्होंने बताया कि इस साल अब तक तेलंगाना राज्य में मुठभेड़ों में 10 माओवादी मारे जा चुके हैं। पहले भी पुलिस और माओवादियों के बीच बातचीत हो चुकी है। ऑपरेशन कगार के मद्देनजर माओवादी अपनी सुरक्षा के लिए बातचीत का प्रस्ताव दे रहे हैं। हमने तेलंगाना समिति में तेलंगाना के 11 और अन्य राज्यों के 62 माओवादियों की पहचान की है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना समिति में कुल 73 माओवादी हैं।