नवादा। बिहार में नवादा-जमुई पथ पर कन्हाई इंटर स्कूल के समीप बुधवार को बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का भूमिपूजन के साथ साथ नवादा बाईपास सहित पथ निर्माण विभाग के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जिसमें हिदुआ तथा मस्तानगंज बायपास भी शामिल है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने रोहतास में 921 करोड़ की 124 योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा में बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर कुल 174.43 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें केंद्र सरकार (रेलवे बोर्ड) 99.05 करोड़ और बिहार सरकार 75.38 करोड़ रुपये देगी। इसके निर्माण से नवादा में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और यह नवादा-जमुई पथ पर स्थित रेलवे गुमटी के पास बनेगा।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि सांसद विवेक ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयास से आज नवादा में साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है ।जिसमें मस्तानगंज बाईपास से लेकर हिसुआ में बनने वाला बाईपास भी शामिल है। सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे घोषणा पत्र में रेलवे ओवरब्रिज शामिल था। जिसे मैं प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री के आशीर्वाद से पूरा कर दिखाया है ।
उन्होंने कहा कि विकसित नवादा की ओर कदम तेजी से बढ़ रहा है। नागरिकों का साथ मिला तो निश्चित तौर पर विकसित नवादा ही बना कर दम लूंगा ।इस अवसर पर नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश, भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष अनिल मेहता ,जनता दल युग के अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चुन्नू आदि उपस्थित थे। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास से नवादा के नागरिकों में खुशी देखी जा रही है। इस ओवर ब्रिज के निर्माण से नवादा को एक भयानक जाम से भी मुक्ति मिलेगी। नवादा जिले के हिसुआ में आयोजित शिलान्यास समारोह में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन तथा स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर ने बाईपास निर्माण कार्य सम्पन्न किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।