कटिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कटिहार जिले के समेली प्रखंड के नरहिया पंचायत स्थित प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय परिसर से 583 करोड़ रुपये लागत की कुल 242 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन और शिलान्यास किया।
यह भी पढ़े : सीएम ने आरआर स्पोर्टिंग क्लब, रातु रोड/पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू, पंडाल का किया अनावरण
इन योजनाओं में कटिहार रेलमंडल के रेलवे समपार पर सड़क ऊपरी पुल का निर्माण, जिसकी लागत 193.65 करोड़ रुपये है, गोगाबील झील का संरक्षण और पर्यटन स्थल के रूप में सौंदर्यीकरण कार्य, जिसकी लागत 10.22 करोड़ रुपये है, और 116 खेल मैदानों के निर्माण कार्य, जिसकी लागत 10.74 करोड़ रुपये है। इसके अलावा नवनिर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्र, सालमारी और बलिया बेलौन में क्रमशः 5.13 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं।
आजमगढ़ प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य के लिए 14 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से योजना का शिलान्यास किया गया है। इन योजनाओं से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी और लोगों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारी लाभुकों और अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। लाभुकों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें काफी राहत मिली है, जैसे कि किसान सलाहकारों का मानदेय बढ़ाना, रसोइयों का मानदेय बढ़ाना और पेंशन राशि में वृद्धि करना।
जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने और महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार हर प्रकार से विकास का कार्य कर रही है और बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, विधायक तारकिशोर प्रसाद और जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।