PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रारूप जारी कर दिया गया है. वोटर लिस्ट में लाखों लोगों के नाम काटे गये हैं, जबकि नये वोटरों की संख्या भी लाखों में है. बिहार में वोटर लिस्ट से नाम काटने पर काफी सियासत हुई. विपक्ष यह आरोप लगाता रहा कि आयोग उनके समर्थित वोटरों का नाम सूची से हटा रहा है, वहीं सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि इससे वोटर बन चुके घुसपैठिये को बाहर निकालने का काम किया जायेगा. अब जब अंतिम सूची सामने आ चुकी है तो यह आंकड़े भी सामने आ रहे हैं कि कुल हटाये गये वोटरों में महज 6 हजार ऐसे वोटर थे जिनकी नागरिकता विदेशी पायी गयी.
एक अंग्रेजी अखबार का दावा है कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले किए गए 3.66 लाख नामों में से लगभग 6,000 नाम गैर-भारतीय नागरिकता के कारण हटाए गए हैं. हालांकि, मतदाता सूची से हटाए गए नामों का बड़ा हिस्सा महिला मतदाताओं के नाम पर पड़ा है. इन महिला वोटरों में अधिकतर ऐसी महिलाएं हैं, जो नेपाल की नागरिक हैं. शादी के बाद वो भारत की वोटर बनी थी. मसौदा सूची के 65 लाख नाम हटाए जाने के बाद ऐसी कोई संख्या सामने नहीं आई थी. 24 जून के भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, इन 6,000 मामलों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजा जाएगा.