PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों को लेकर सभी पार्टियों के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम दौरे पर है। आज दौरे का आखिरी दिन है। मुख्य चुनाव आयुक्त पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव से पहले अभी तक की कार्यवाही का निचोड़ बता रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा भी आज ही की जा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राहुल गांधी के आरोपों पर पत्रकारों ने पूछे सवाल, SIR पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भी पत्रकारों ने पूछे सवाल, विपक्ष के आरोपों पर भी पत्रकारों ने पूछे सवाल, सभी सवालों को नोट करते जा रहे CEC ज्ञानेश कुमार, सबसे ज्यादा SIR में कथित गड़बड़ियों पर पूछे जा रहे सवाल। पहले सारे सवाल लिए जाएंगे फिर एक के बाद एक जवाब दिए जाएंगे।
वोटर लिस्ट में अगर नाम न आ पाया हो तो डीएम के पास अपील, वहां भी गलती होने पर CEO के पास अपील
22 साल बाद मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम किया, वोटर लिस्ट में अगर नाम न आ पाया हो तो डीएम के पास अपील, वहां भी गलती होने पर CEO के पास अपील, इसी तरीके से चुनाव में एक रिटर्निंग ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है।
17 नए तरीकों को बिहार में चुनाव आयोग ने लागू किया, राज्य देश को नई राह दिखाने जा रहा, भारत में चुनाव लोक प्रतिनिधित्व कानून के अंतर्गत है। दुनिया में भारत का चुनाव और चुनाव आयोग सबसे बड़ी व्यवस्था है। बिहार में इस बार वोटों की गिनती भी नए सिस्टम से, ईवीएम की काउंटिंग में अगर कोई भी मिसमैच होगा तो ऐसी सभी VVPAT की गिनती होगी। इसी तरह से पोस्टल बैलेट की गिनती भी ईवीएम के आखिरी दो राउंड से पहले पूरा करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही आखिरी दो राउंड के ईवीएम की गिनती होगी।
बिहार में कुल 90 हजार बूथ रहेंगे, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- इस बार किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटरों का नाम नहीं रहेगा। इससे वोटिंग में सहूलियत होगी। अब हर बूथ पर बिहार चुनाव 2025 से 100 फीसदी वेबकास्टिंग की जाएगी।
5 दिन में मिलेगा वोटर आईडी कार्ड, अब मोबाइल बूथ के ठीक बाहर कमरे में रख सकेंगे- ज्ञानेश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार बड़ी पहल, CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सुनने में आता था कि वोटर आईडी कार्ड मिलने में देरी होती थी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है कि वोटर को 15 दिन के अंदर उनका वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा।