PATNA: बिहार राज्य मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की ओर से रविवार को दीघा विधानसभा कार्यालय परिसर में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मानदेय में दोगुनी वृद्धि पर खुशी जताई गई। इस दौरान रसोइया दीदियों ने मानदेय में बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया और पहल के लिए स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया की सराहना की।
यह भी पढ़े : मानदेय में दोगुनी वृद्धि पर रसोइया संघ ने जताई खुशी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. चौरसिया ने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार गरीब और वंचित तबके के हित में निरंतर काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी रसोइयों से जुड़ी समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे।
कार्यक्रम में संघ की अनीता देवी, ऋषि कुमार, राहुल कुमार, उपेंद्र कुमार, ओम भाई, ऐनुल हक, रामप्रवेश, पूनम देवी, नरेश रजक के अलावा बड़ी तादाद में रसोइया दीदी उपस्थित रहीं। मालूम हो, रसोइया दीदियों का मानदेय 1650 रुपए से 3300 रुपए कर दिया गया है।