अररिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान अररिया आए थे,जहां उन्होंने 305 करोड़ की राशि वाले 449 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था।इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फारबिसगंज शहर में सुभाष चौक पर केजे 65 पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण,कुर्साकांटा सुन्दरनाथ धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण,अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी-सिकटी पथ के चौड़ीकरण,सैफगंज से सुकेला वाया महथावा,भरगामा पथ के चौड़ीकरण सहित अन्य योजनाओं की घोषणा की थी।
यह भी पढ़े : रेलवे कोयला साइडिंग पर फायरिंग ,एक मजदूर घायल
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित योजनाओं को लेकर विभागीय स्वीकृति के बाद राशि विमुक्त कर दी गई थी।जिसके तहत सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल मोड में 115 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से बनने वाले फारबिसगंज सुभाष चौक पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण,15 करोड़ दो लाख की राशि वाले अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी-सिकटी पथ के चौड़ीकरण और सैफगंज सुकेला वाया महथावा,भरगामा 92 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से 26.66किलोमीटर लंबी पथ चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास वर्चुअल मोड में किया।
फारबिसगंज में सुभाष चौक केजे 65 पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य हालांकि कुछ दिन पूर्व ही बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा शुरू किया गया।फारबिसगंज शहर मेंं लगते लगातार जाम को लेकर फारबिसगंज में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। जाम की समस्या से निजात को लेकर स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह और विधायक विद्यासागर केशरी के द्वारा सदन के साथ ही मंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार भी लगाई गई थी।जिसके आलोक में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर घोषणा की थी।