पटना: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिहार चुनाव में एनडीए की महाविजय होने वाली है। व्यापक जन समर्थन से महागठबंधन के घटक दलों के हौसले पस्त हो चुके हैं। केंद्रीय मंत्री मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दीघा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी संजीव चौरसिया के समर्थन में निकाली गई जन आशीर्वाद बाइक रैली में शामिल होने आए थे।
यह भी पढ़े : ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के 48 प्रवासी कामगारों की स्वदेश वापसी तय

तकरीबन 15 किलोमीटर यात्रा की शुरुआत दोपहर एक बजे साधनापुरी साई मंदिर से हुई जो सरिस्ताबाद राजपुताना, अनीसाबाद, पुलिस कॉलोनी, चितकोहरा, यारपुर, शहीद स्मारक, सचिवालय, पुनाईचक, पटेल नगर, आशियाना नगर, मौर्य पथ होते हुए शाम 4 बजे खाजपुरा में समाप्त हुई। रथ पर शिवराज के साथ प्रत्याशी चौरसिया और यूपी के रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह भी सवार थीं। शिवराज शहीद स्मारक तक यात्रा के साथ रहे। उन्होंने चौरसिया के साथ शहीद सपूतों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
रैली में भगवा पट्टा पहने और भाजपा का झंडा थामे बाइक सवार युवा वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। रैली शुरू होने से पूर्व मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी चौरसिया ने विकास कार्यों का ब्योरा दिया और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।



