पटना। दीघा विधानसभा क्षेत्र के खाजपुरा स्थित नलकूप भवन के मतदान केंद्र संख्या 112 पर गुरुवार को एक साथ तीन पीढ़ियों ने वोट डाले। एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने पिता पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग किया।
यह भी पढ़े : घाटशिला का स्वाभिमान तीर-कमान, इसे मजबूत बनाना हमारी जिम्मेदारी : कल्पना
बूथ से बाहर निकलने के बाद चौरसिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है। दीघा के जागरूक लोगों ने जाति-धर्म की बंदिशों को तोड़ कर विकास के नाम पर वोटिंग की। पिछले 20 वर्षों में नीतीश के नेतृत्व में हुआ विकास उनके जेहन में बस चुका है। पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव ऐसा मौका होता है जब आप अपने फैसले से देश और प्रदेश के विकास में भागीदार हो सकते हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए दीघा की जनता और सभी दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
चौरसिया लगातार दो बार से दीघा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एक बार फिर चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।



