पूर्वी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को पूर्वी चंपारण पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्सौल से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा, नरकटिया से जदयू प्रत्याशी विशाल कुमार व ढाका से भाजपा प्रत्याशी पवन जायसवाल को जिताने की अपील की।
यह भी पढ़े : हर घर नौकरी और माई-बहिन योजना से बदलेगी बिहार की तस्वीर: तेजस्वी
इस दौरान योगी ने महागठबंधन पर तीखे प्रहार किए।जिन लोगो ने लालटेन की केरोसिन बेच कर बिहार को अंधेरे में धकेला वो अब फिर से आपका राशन हजम करने के लिए गठबंधन बना रहे है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बिहार को जंगलराज की नही बल्कि सुशासन और समृद्धि की जरूरत है। यह एनडीए की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है।
सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है। उन्होंने कहा कि बिहार को 1990 से 2005 के बीच जातीय संघर्ष, नरसंहार, अपहरण और डकैती के दौर में झोंकने वाले अब फिर नई पैकिंग में वोट मांगने निकले हैं। याद करिए इन लोगों ने ही लालटेन की धुंधली लाइट में बिहार में जातीय संघर्ष करवाया था। यह वही लोग हैं, जो लालटेन की केरोसिन को बेच करके घरो में पहले अंधेरा करते थे, फिर डकैती डालते थे।
सीएम योगी ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार ने विकास की नई उड़ान भरी है। आज यहां सड़क, रेल, एयर कनेक्टिविटी, मेट्रो, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल संस्थान और एम्स तक हैं। सुशासन और सुरक्षा बढने से यहां बड़े पैमाने पर निवेश आया है,जिससे रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हमने यूपी में 8 साल में 8.5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी, 2 करोड़ से अधिक को स्व-रोजगार से जोड़ा। अब नौजवान पलायन नहीं करते, क्योंकि रोजगार घर के पास है और यही मॉडल बिहार में भी लाना है।सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पहले चारा खा गए, अब राशन खाने आए हैं। यह वही लोग है,जिन्होंने नौजवानों को बेरोजगारी और अपराध के अंधेरे में धकेला। लेकिन अब बिहार की जनता समझदार हो गई है,वह विकास के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरासत और विकास दोनों को साथ लेकर चलने की परंपरा दी है। कांग्रेस और राजद ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था, लेकिन आज अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर बनकर तैयार है। अब सीतामढ़ी में मां जानकी के मंदिर का भव्य निर्माण भी चल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि ये सब कार्य वही कर सकते हैं जो विरासत का सम्मान जानते हैं, विकास का अर्थ समझते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा, 4 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन, 3 करोड़ आवास और एक करोड़ 41 लाख बहनों के खातों में सीधे पैसे भेजने का काम केवल एनडीए ने किया है। यह वादे नहीं, धरातल पर उतरे परिवर्तन हैं।
उन्होने महागठबंधन को घेरते हुए कहा कि यह लोग अब नौकरी के नाम पर धोखा देने निकले है, जो आपकी जमीन और चारा हड़प गए, वे नौकरी क्या देंगे।उन्होने कहा कि बिहार की जनता को इनके झूठे वादों से सावधान रहना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया की संपत्ति जब्त कर गरीबों के घर बनाए गए, वैसे ही बिहार में भी सुशासन से अपराध और नक्सलवाद को समाप्त किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि जो राम का है, वही हमारे काम का है। जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्सौल में कमल, नरकटिया में तीर और ढाका में कमल पर बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाएं ताकि बिहार में विरासत के साथ विकास की रफ्तार जारी रहे।



