पूर्वी सिंहभूम। जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन-2025 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देशन में ईवीएम डिस्पैच और रिसिविंग टीम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दिवस पर ईवीएम की सुरक्षित पैकिंग, डिस्पैच और रिसिविंग की प्रक्रिया, लॉजिस्टिक व्यवस्था तथा रिटर्निंग ऑफिसर को मशीनों के हस्तांतरण से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े : सीएम योगी ने चंपारण की धरती से विरोधियो को जमकर कोसा
इसी क्रम में मतदान दिवस पर कार्यरत कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मियों को भी उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। उन्हें संचार व्यवस्था, रिपोर्टिंग प्रोटोकॉल, शिकायत निवारण की प्रक्रिया एवं आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की कार्यप्रणाली के बारे में भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों के प्रत्येक चरण में समय-सारिणी और निर्वाचन आयोग के तय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि टीम भावना, सतर्कता और समयबद्धता से ही निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान डिस्पैच टीम को प्रत्येक पोलिंग पार्टी को उचित मतदान केंद्र के अनुसार ईवीएम मशीनें सुपुर्द करने, मशीनों के सीरियल नंबर, लेबल और सील की जांच करने, फॉर्म या रसीद पर पोलिंग पार्टी से हस्ताक्षर लेने और किसी तकनीकी समस्या की स्थिति में त्वरित सूचना तकनीकी टीम को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी मशीनों को समय पर भेजने की जिम्मेदारी स्पष्ट की गई।



