खूंटी। आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में 11 से 15 नवंबर तक चलने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े : झारखंड के सारंडा वन क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस का रजत वर्ष प्रदेश एवं जिले के लिए अत्यंत गर्व का अवसर है। अतः सभी कार्यक्रमों का आयोजन भव्य, आकर्षक और सुव्यवस्थित तरीके से हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागों को अपने-अपने दायित्वों के प्रति पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा। बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। 11 नवंबर से ही विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत होगी। इसमें “रन फॉर झारखंड”, प्रचार वाहन के माध्यम से जनजागरूकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं, निबंध, चित्रांकन तथा क्विज प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी। पर्यटन स्थलों तक साइकिल रैली और ट्रेकिंग जैसे आयोजन भी किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 15 नवंबर को उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम को इस वर्ष राजकीय बिरसा महोत्सव के रूप में विशेष रूप से मनाया जाएगा। वहीं कचहरी मैदान में विकास मेला का आयोजन होगा। इसके अलावा 18 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे, जहां विभागीय स्टॉलों के माध्यम से आमजनों की समस्याओं का समाधान, योजनाओं की जानकारी और पात्र लाभुकों को लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी बीडीओ और अंचल अधिकारियों को शिविरों के प्रभावी संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, आईटीडीए परियोजना निदेशक आलोक शिकारी कच्छप, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



