पटना : भाजपा प्रत्याशियों में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले डॉ. संजीव चौरसिया को बधाई देने वालों का शनिवार को तांता लगा रहा। निजी आवास आर्य भवन में सुबह से ही क्षेत्र के लोगों और शुभचिंतकों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। बधाई देने पहुंचे लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। दीघा, कौशल नगर, कमला नेहरू नगर, सहगड्डी स्थित स्लम बस्ती से आईं महिलाओं का चौरसिया ने समर्थन के लिए आभार जताया। आर्य प्रतिनिधि सभा, बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ समेत कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी आवास पर पहुंचकर जीत की शुभकामनाएं दीं। डॉ. चौरसिया ने कहा कि यह जीत दीघा की जनता के भरोसे और विकास कार्यों की जीत है।
यह भी पढ़े : छोलाछाप डाक्टर के ओवरडोज इंजेक्शन से नाबालिग बच्चे की मौत
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा। आने वाले हर अतिथि का वे मिठाइयों से स्वागत कर रहे थे। सैकड़ों समर्थकों के पहुंचने और गहमागहमी से आवास परिसर का माहौल त्योहार जैसा लग रहा था। शुक्रवार की देर रात आतिशबाज़ी, ढोल-नगाड़ों और अबीर-गुलाल ने होली और दीपावली दोनों का एक साथ अहसास कराया।










