पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एनडीए की जीत के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों में तेज़ी आ गई है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए विभिन्न सहयोगी दलों के नेता लगातार पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े : लालू परिवार में कलह! बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा-किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो
इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक मंच (आरएलएम) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मंच ने 2025 विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।
इन परिणामों के साथ कुशवाहा ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर अपनी प्रासंगिकता साबित की है।
नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात एनडीए गठबंधन में एकजुटता का संदेश देने के साथ-साथ बिहार में आगामी सरकार की प्राथमिकताओं को तय करने की दिशा में एक कदम है।
गौरतलब है कि पिछले चुनावों में उपेंद्र कुशवाहा का प्रदर्शन कमजोर रहा था, लेकिन 2025 में उनकी वापसी उल्लेखनीय रही है।
बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी के बीच यह मुलाकात खास महत्व रखती है। आने वाले दिनों में एनडीए की रणनीति और साझा कार्यक्रम को लेकर और भी बैठकें होने की उम्मीद है, जो राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगी।










