इंडियन आर्मी की ओर से भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये भर्ती रैलियां गुजरात के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएंगी. इसके लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2021 है. ये भर्तियां सिपाही क्लर्क, स्टोर कीपर, नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही (जनरल ड्यूटी), सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनिशन), सिपाही ट्रेड्समैन आदि के पदों पर होंगी.
गुजरात के विभिन्न जिलों में भर्ती रैलियों का आयोजन 1 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 के बीच होगा. ये भर्ती रैलियां गुजरात के पोरबंदर, राजकोट. भावनगर, जूनागढ़, जामनगर, सुंदरनगर, कच्छ, गिर, सोमनाथ और बोताड़, मोरबी, देवभूमि द्वारका और दीव (यूटी) में होंगी. ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को उनकी ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड 22 जनवरी से 27 जनवरी 2021 के बीच भेजे जाएंगे. अभ्यर्थियों को निर्धारित तारीख व समय पर रैली स्थल पर पहुंचना होगा.
कैसे होगा चयन
गुजरात में होने वाली भर्ती रैलियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी.
आर्मी भर्ती के तहत सिपाही (जनरल ड्यूटी) पद के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए. हर विषय में 33 फीसदी अंक अनिवार्य है. अभ्यर्थियों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो. सिपाही टेक्निकल के पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी है और हर विषय में 40 फीसदी अंक होना जरूरी है. साथ ही आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच का होना चाहिए. इसी प्रकार अन्य पदों के लिए भी अलग-अलग योग्यता व आयु निर्धारित की गई है.