बरही। स्थानीय जवाहर घाट फॉरेस्ट आईबी स्थित राणा विश्वकर्मा सेवा समिति बरही प्रखंड के बैनर तले मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन बरही उप प्रमुख व राणा विश्वकर्मा समाज के बरही प्रखंड अध्य्क्ष सिकन्दर राणा अध्य्क्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बरही, चौपारण, पदमा, इटखोरी, चतरा, म्यूरहण्ड, बरकट्ठा, चंदवारा सहित प्रखंडों से राणा समाज के पुरुष व महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन कर किया गया। मौजूद वक्ताओं ने मुख्य रूप से कहा कि राणा विश्वकर्मा समाज की ओर से
जरूरतमंद लोगों व आकस्मिक समय में राणा समाज के लोगों को कैसे मदद किया जाए, इसे लेकर योजना बनाई जा रही है। साथ ही राणा विश्वकर्मा समाज के लोगों को एकजुट रहने की बात कही गई। इस दौरान लिटिल चैम्प सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली मानसी राणा को लोगों ने बधाई दी। मौके पर मुख्य रूप से राणा विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्य्क्ष विनोद राणा, सचिव गोपाल राणा, राजेन्द्र राणा, बरही उप प्रमुख सह राणा विश्वकर्मा समाज के प्रखंड अध्य्क्ष सिकन्दर राणा, सचिन्द्र राणा, ललन राणा, अशोक राणा, नरेश राणा, जमुना राणा, प्रदीप राणा, बीरेंद्र राणा, अशोक राणा, निरंजन राणा, प्रदीप राणा, राहुल राणा, पवन राणा, बिजेंद्र राणा, दीपक राणा, गोबिंद राणा, विनोद राणा, सुरेंद्र राणा, निरंजन राणा, बच्चन राणा सहित कई राणा समाज के महिला पुरुष मौजूद थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now