कटकमसांडी। प्रखंड के शाहपुर पंचायत के झारदाग गांव में अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति की ओर से बूधवार को अखिल भारतीय भुईयां समाज महासम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षित व नशा मुक्त समाज व दहेज प्रथा उन्मूलन पर चर्चा हुई। मौके पर मुख्य अतिथि सह प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव राम, जिला अध्यक्ष रोहित राम, जिला सचिव कारू राम, जिला कोषाध्यक्ष कजरू राम व मां शबरी सेना के महेंद्र राम, सूरज राम, विक्रम कुमार, उदेश कुमार, नितेश कुमार, राजू राम, राजेश राम आदि दर्जनों अखिल भारतीय भुईयां समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व माता सबरी के भजन से महासम्मेलन समारोह काशुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय भुइयां समाज के जिला अध्यक्ष रोहित राम ने कहा कि आज भुईयां समाज शराब की गिरफ्त में होने की वजह से उपेक्षित रह गया है। समाज का विकास नशा मुक्ति से ही संभव है। उन्होंने आगे कहा कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर मुहिम चलाएं जा रहे हैं। समाज की कई उपजातियां हैं, जिन्हें अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया है। केंद्र सरकार से उन उपजातियों को शामिल कराने की मांग की जाएगी। समाज को संगठित होकर अपने हक व अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाज पहले से ही तैयारी में लग जाएं। अपनी एकता व संगठन को मजबूत करते हुए पूरी चेतना के साथ चुनाव में उतरकर चुनाव जीत कर समाज का सेवा करें। इसके पूर्व माता सबरी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। फिर रोहित राम ने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज को संगठित करने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के उदेश्य से कार्यक्रम आयोजित की गई। आज भुईयां समाज के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now