रांची। झारखंड में पुलिस और सीआरपीएफ नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार अभियान चला रही है। अभियान के क्रम में जनवरी से लेकर अब तक कुल 46 दिनों में पुलिस और नक्सलियों के बीच नौ मुठभेड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। इस दौरान सबसे अधिक मुठभेड़ भाकपा माओवादी के साथ हुई है। मुठभेड़ की घटनाओं में सीआरपीएफ के तीन जवान भी घायल हुए। पुलिस ने इस दौरान नक्सलियों के एके- 47, एफ-16 अमेरिकन राइफल सहित कई हथियार भी बरामद किये हैं।
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
- 16 जनवरी लातेहार जिले के गारू थानाक्षेत्र के पंडरा घघरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने सीरीज बम विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी थी।
- 27 जनवरी पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस और टीएसपीसी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने मौके से हथियार जब्त किया था। जबकि दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया था।
- 30 जनवरी चाईबासा जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा के समीप धतकीडीह में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच फायरिंग हुई थी। इस दौरान तीन पीएलएफआई उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
- 4 फरवरी खूंटी पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ अड़की थाना क्षेत्र के बिरसौर्रा गांव के पास जंगल में हुई थी। पुलिस की मुठभेड़ पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर लाका पाहन के दस्ते के साथ हुई थी।
- 7 फरवरी चाईबासा पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी। मुठभेड़ पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसांवा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के टोकलो थाना क्षेत्र के जंगल में हुई थी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कोबरा बटालियन के जवान घायल हो गये थे।
- 7 फरवरी गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के देवरागनी जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में किसी किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था। वहीं पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थे ।
- 8 फरवरी चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र की पहाड़ियों में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी।
- 10 फरवरी सरायकेला-खरसावां जिले के अंतिम सीमा पर स्थित कुचाई थाना स्थित रोलाहातु के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ हुई थी।
- 11 फरवरी बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी में बसे टूटीझरना गांव के पास जंगल में नक्सलियों की टोह में जुटी पुलिस बलों की नक्सली दस्ते से मुठभेड़ हो गयी थी। इसमें दो जवान घायल हो गये थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now