बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे आज अपना जन्मदिन मना रही है। राधिका का जन्म 7 सितम्बर 1985 को विल्लोर (तमिलनाडु) में हुआ था। उनके पिता पुणे के मशहूर न्यूरोसर्जन थे। राधिका ने अपनी पढाई पुणे में ही की। लीक से हटकर फिल्मों में अभिनय करने वाली राधिका आज दर्शकों में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। उनकी गिनती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में होती है ,जिन्होंने बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय की बदौलत पहचान बनाई है। हालांकि राधिका ने बॉलीवुड की कम फिल्मों में अभिनय किया है। बावजूद इसके उनकी गिनते मंझी हुई अभिनेत्री के तौर पर होती हैं। राधिका ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘लाइफ हो तो ऐसी’ से की थी। इस फिल्म में वह शाहिद कपूर की बहन बनकर छोटी सी भूमिका में नजर आई थी। इसके बाद राधिका बॉलीवुड की फिल्म दि वेटिंग रूम, रक्त चरित्र 1, रक्त चरित्र 2, आई एम जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आई। लेकिन राधिका को पहचान 2015 में आई फिल्म’ बदलापुर’ से मिली।इस फिल्म में उन्होंने एक न्यूड सीन भी दिया जिसके लिए वह चर्चा में भी रही। इसके बाद राधिका की गिनती बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक अभिनेत्रियों में होने लगी। राधिका ने बॉलीवुड में ‘शोर इन द सिटी’, ‘पैडमैन’, ‘बदलापुर’, ‘हंटर’, ‘बाजार’, ‘पार्च्ड’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, ‘फोबिया’ और ‘कबाली’ जैसी शानदार फिल्में की है। राधिका ने 2012 में एक विदेशी म्यूजिसियन बेनेडिक्ट टेलर से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी। राधिका ने हिंदी के अलावा तेलगु,मलयालम ,बंगाली,मराठी ,तमिल आदि भाषाओ में भी फ़िल्में कर चुकी है। इसके अलावा राधिका नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज और ‘सीक्रेट गेम’ में भी नजर आ चुकी है।