नई दिल्ली। केरल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के सीनियर नेता और गांधी परिवार के विश्वासपात्र रहे पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है। चाको ने बुधवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। चाको ने कहा कि केरल में कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है। उन्होंने कहा कि वे हाईकमान से दखल देने की गुजारिश करते-करते थक गए हैं। चाको ने कहा कि केरल कांग्रेस में जो कुछ भी घट रहा है, आलाकमान उसे चुपचाप देख रहा है।
उन्होंने कहा कि केरल एक अहम चुनाव के मुहाने पर है। लोग कांग्रेस की वापसी चाहते हैं मगर शीर्ष नेता गुटबाजी में लगे हैं। मैं हाईकमान से कह चुका हूं कि यह सब खत्म होना चाहिए लेकिन हाईकमान दोनों समूहों के प्रस्तावो से भी सहमति जता रहा है।”