गूगल कंपनी ने हाल ही में एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम WifiNanScan है| इस ऐप की खासियत ये है की आप बिना Wifi या Bluetooth के भी दो डिवाइस को आपस में कनेक्ट कर सकेंगे| आसान शब्दों में कहें तो इस ऐप की मदद से बिना इंटरनेट और WiFi के भी सारे काम हो जाएंगे| फिलहाल इस ऐप पर अभी एक्सपेरिमेंट किया जा जा रहा है|
रिपोर्ट के अनुसार WifiNanScan सिर्फ चुनिंदा स्मार्टफोन पर ही काम करेगा, इसके लिए आपको एंड्रॉयड 8 या उससे ऊपरी वर्सन का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम चाहिए होगा| Google के मुताबिक यह ऐप पूरी तरह से सेफ है|
वही कंपनी का कहना है कि आप इस ऐप की मदद से बिना इंटरनेट के किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट भी बुक कर पाएंगे और स्कूल में ऑटोमैटिकली चेक इन और रोल कॉल, एयरपोर्ट सिक्योरिटी, कस्टम, इमिग्रेशन में आप बिना किसी आईडी के भी चेक इन कर सकते हैं| इसका मतलब है कि अगर आपके फोन में नेट नहीं हो, तब भी आप इंटरनेट से सारे काम कर सकेंगे| इस ऐप की Range 1 मीटर से लेकर 15 मीटर तक की है|