इंडोनेशिया| इंडोनेशिया में एक मामला सामने आया है जहां गूगल मैप की गलती की वजह से एक दूल्हा किसी दूसरे शादी वाले कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया|
दरअसल, एक ही गांव में एक जगह सगाई और दूसरी जगह शादी का कार्यक्रम था इस वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई| बता दे की दूल्हे ने अपनी शादी के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया और बताए गए रास्ते के मुताबिक उसे सेंट्रल जावा के पाकीस जिले में लॉसारी हेमलेट पहुंचना था| लेकिन वो परिवार गूगल मैप की गलती की वजह से जेंगकोल हेमलेट पहुंच गया जो लोसारी हेमलेट से बहुत दूर नहीं था|
यहां दुल्हन मारिया उल्फा और उनके भावी पति बुरहान सिद्दीकी की सगाई होनी थी लेकिन गलती से वहां शादी करने वाला युवक पहुंच गया|
वहीं जिस युवती की सगाई होनी थी उसने बताया कि वो उन्हें देखकर चौंक गई क्योंकि वहां पहुंचे किसी भी शख्स को वो नहीं जानती थी| इसके बाद लड़के के चाचा को एहसास हुआ कि कुछ गलत है| रोजक डेली ने बताया कि लड़के वाले ने उनसे माफी मांगी और उल्फा के परिवार की मदद से अपने वास्तविक विवाह स्थल पर पहुंचे|