रांची| गौरतलब है की कभी कोई पार्टी एक दूसरे की तारीफ नहीं करती| और काँग्रेस और बीजेपी की बात करे तो ये दोनों पार्टी सिर्फ एक दूसरे को नीचा दिखने में लगी रहती है| लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ की सरकार के एक फैसले से काँग्रेस पार्टी उनके समर्थन में है| दरअसल सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने वाले फैसले पर काँग्रेस पार्टी ने उनका समर्थन किया है|
लेकिन बात ये नहीं है, आपको बता दे की काँग्रेस पार्टी ने इसका क्रेडिट अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को दिया है| कॉंग्रेस पार्टी का कहना है की परीक्षाएं रद्द करने की सलाह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी की थी, और सरकार ने उनकी यह सलाह सुनकर देश के छात्रों के हित में काम किया है|
यह जानकारी काँग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर दिया है|
Well done Modi ji, listening to sound advice from Shri @Rahulgandhi, Smt. @priyankgandhi & the Congress party will go a long way in mending our nation.
It is our democratic duty to work together for the betterment of our people. It's good to see BJP finally put nation over ego. https://t.co/oTGIy0iimb
— Congress (@INCIndia) April 14, 2021