नई दिल्ली| कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण इतने मरीज बढ़ गए है की मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है| ऐसे में आम आदमी ही नहीं बड़े नेता और मंत्रियों को भी अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रही| वही यूपी की हालात इतनी बत्तर है की अधिकारियों को मदद के लिए फ़ोन लगाने पर सहानुभूति की जगह दुत्कार दिया जाता है|
ऐसा ही एक वाक्या प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के साथ हुआ है| दरअसल, कुमार विश्वास इन दिनों कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से अपील भी कर रहे हैं और कई बार जरुरत पड़ने पर वरीय अधिकारी को फ़ोन भी लगा रहे हैं| ऐसे में जब कुमार विश्वास ने एक मरीज को बेड दिलवाने के लिए यूपी के आईएएस अधिकारी को फ़ोन किया तो अधिकारी ने बेरूखे अंदाज में कहा कि, “आप कवि हैं, कवि रहिए और सरकार को अपना काम करने दीजिए|”
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1384464886445469701?s=20
इसके बाद कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया पर इस चीज को शेयर करते हुए कहा कि मरीज को बेड तो किसी से दिला दिया पर इन अधिकारियों की मजबूरी भी जायज़ है| वे तो मशीन का बस एक पुर्ज़ा हैं| जब मशीन ही ठप्प हो गई तो पुर्ज़े के खड़खड़ाने का क्या रंज
उनकी गलती नहीं,वे तो मशीन का बस एक पुर्ज़ा हैं।जब मशीन ही ठप्प हो गई तो पुर्ज़े के खड़खड़ाने का क्या रंज।दिनभर कॉल करने पर लोग/डॉक्टर/अधिकारी/समाजसेवी मदद कर ही रहे हैं।कभी-कभी किसी को बचा नहीं पाते तो उस दिन ख़ुद की बेबसी पर ग़ुस्सा-तरस आता है बस
पर हम आख़िर तक #लड़ेंगे_जीतेंगे https://t.co/fAuc0jmZ0K— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2021