नई दिल्ली| देश में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण के रफ्तार में धीमापन आ गया है| ऐसे में आरजेडी के पूर्व अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से टीकाकरण के रफ्तार को बढ़ाने को लेकर आग्रह किया है| साथ ही सभी देशवासियों के लिए मुफ़्त टीकाकरण करने की बात कही है|
उन्होंने ये सारी बातें ट्वीट कर पीएम मोदी को कही|
मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूँ कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें। राज्य और केंद्र की क़ीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए।ये केंद्र की ज़िम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ़्त में हो।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 10, 2021