बिहार। लगातार लालू परिवार पर हमलावर रहने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आमने-सामने आ गए हैं।
दरअसल, सुशील मोदी ने तेजस्वी की बहनों पर तंज कसा और पूछा कि, ‘तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता। बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता। इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है।’
सुशील मोदी के ट्वीट से आगबबूला हुई तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को मुंह तोड़ने की धमकी देते हुए लिखा कि ‘लुच्चा कहीं का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकना चाहता है, मुंह टेढ़वा.’ रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा कि ‘आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह थुर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक। ई सुशील मोदी थेठर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं।’
गौरतलब है कि सुशील मोदी के ट्वीट के जवाब में रोहिणी आचार्य ने एक दर्जन ट्वीट किए हैं और सुशील मोदी को जमकर खरी खोटी सुनाई है. रोहिणी के समर्थन में आरजेडी के कई नेताओं ने कमेंट किए हैं