CBSE अपने ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in (cbse.nic.in) पर दो अलग-अलग नोटिस जारी किये हैं। सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2021 के संबंध में बोर्ड ने कहा है कि स्कूल्स द्वारा परिणाम तैयार करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई है।
वहीं, सीबीएसई ने क्लास 10 और 12 के बोर्ड एग्जाम्स की भी सूचना दे दी है। बोर्ड ने कहा है कि ‘प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ये परीक्षाएं 16 अगस्त 2021 से शुरू होकर 15 सितंबर 2021 तक होगी। रिजल्ट भी कम से कम समय में घोषित किया जाएगा।’
सीबीएसई ने यह भी कहा है कि यूजीसी के साथ मिलकर कॉलेज एडमिशन शेड्यूल इसी प्रकार तैयार होगा जो छात्रों के हित में हो। इसमें रेगुलर के साथ-साथ प्राइवेट स्टूडेंट्स का भी ख्याल रखा जाएगा। बोर्ड ने कहा कि यूजीसी ने 2020 में भी ऐसा ही किया था।
गौरतलब है कि रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम रद्द होने के बाद यह मुद्द उठ रहा था कि प्राइवेट कैंडिडेट्स की परीक्षा क्यों ली जा रही है। रेगुलर की तरह ही प्राइवेट स्टूडेंट्स के एग्जाम क्यों कैंसिल नहीं किये गये हैं? तो इसपर बोर्ड ने जवाब दिया प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम कराये जाने को लेकर सीबीएसई ने सफाई दी है। बोर्ड ने कहा है कि ‘रेगुलर स्टूडेंट्स की तरह प्राइवेट कैंडिडेट्स का रिकॉर्ड न तो स्कूल्स के पास, न ही सीबीएसई के पास होता है। उनके न तो यूनिट टेस्ट लिये जाते हैं, न ही मिड-टर्म, न प्री-बोर्ड एग्जाम। ऐसे में बिना बोर्ड एग्जाम उनका रिजल्ट बनाने का कोई आधार मौजूद नहीं है। यह बात सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी रखी जा चुकी है।’