बिहार। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में भी अंदर ही अंदर घमासान मचा है. आरजेडी में अंतर्कलह की छह माह पहले लिखी गई पटकथा की परतें अब खुलने लगी हैं. भले ही पार्टी के नेता ऑल इज वेल का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा है नहीं.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पार्टी की इनसाइड स्टोरी ये है कि कभी लालू प्रसाद के खासमखास रहे श्याम रजक बिहार प्रदेश आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए श्याम रजक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के पसंदीदा कैंडिडेट हैं लेकिन पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को उनपर भरोसा नहीं है. श्याम रजक पर जिन नेताओं को भरोसा नहीं है उन नेताओं में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के नाम भी शामिल हैं. वजह भी साफ है कि एक वक्त लालू प्रसाद के काफी नजदीकी माने जाने वाले श्याम रजक ने बुरे वक्त में लालू प्रसाद का साथ छोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हो चले थे.
खबर ये है कि आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के लिए तेजस्वी यादव ने श्याम रजक के नाम पर वीटो लगा दिया है. तेजस्वी पिछड़ा और दलित कार्ड खेलना चाह रहे लेकिन न तो लालू प्रसाद और न ही उनकी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती ही श्याम के नाम पर सहमत हैं.
अब देखने वाली बात ये है कि पार्टी में लालू प्रसाद की चलती है या तेजस्वी की. ये तभी साफ हो सकेगा जब पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान होगा. लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नहीं होने के कारण तेजस्वी यादव को आरजेडी का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है