नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे के तहत स्टेशन मास्टरों के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए अब कम ही समय बचा है. उम्मीदवार 25 जुलाई तक पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख- 26 जून, 2021
आवेदन की आखिरी तारीख- 25 जुलाई, 2021
पद विवरण
> GEN कैटेगरी के लिए 18 पद
> OBC कैटेगरी के लिए 12 पद
> SC कैटेगरी के लिए 5 पद
> ST कैटेगरी के लिए 3 पद
> स्टेशन मास्टर के कुल पद 38
आयु सीमा
स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, ओबीसी कैटेगरी के लिए 18 से 43 वर्ष और एससी-एसटी के लिए 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
स्टेशन मास्टर के पदों के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार 25 जुलाई तक पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.