नई दिल्ली। ईयर ऑफ़ सर्च की रिपोर्ट के आधार पर इस वर्ष कोरोनाकाल में पुरे दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च होने वाला चीज कोरोना वायरस है.
2020 में गूगल पर ट्रेंडिंग शब्दों में ‘FAANG स्टॉक’ शब्द में ब्रेकआउट देखा गया. इस शब्द के सर्च में अचानक 5000% की तेजी आ जाने से अचानक लोगों के मन में यह सवाल उठी, कि आखिर यह है क्या.
2020 में वैश्विक लॉकडाउन के बीच गूगल (google) पर कुछ ट्रेंडिंग शब्दों में ‘FAANG स्टॉक’ शब्द में ब्रेकआउट देखा गया.
Google पर भारत सहित पूरी दुनिया जिस एक शब्द को सबसे ज्यादा सर्च कर रही है, उनमें FAANG भी शामिल है. पूरी दुनिया FAANG के बारे में जानना चाहती है, जिससे Google पर FAANG शब्द टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है. इसकी सर्चिंग में Google पर 5000% ज्यादा की तेजी देखी गई है. ‘
FAANG का फुलफॉर्म क्या है?
F – Facebook (फेसबुक)
A – Amazon (अमेजन)
A – Apple (ऐपल)
N – Netflix (नेटफ्लिक्स)
G – Google (गूगल, जो अब Alphabet Inc. है)
FAANG स्टॉक क्यों सर्च किया गया?
साल 2020 में Covid-19 (कोविड) महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में लोग काम और मनोरंजन दोनों के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर ही निर्भर थे. उस समय इन प्लैटफॉर्म की लोकप्रियता में तेजी से बढ़ी.
Amazon Prime और Netflix जैसे OTT प्लैटफॉर्म की मांग में तेजी आयी. लोग गूगल और फेसबुक पर भी ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे थे. इससे इन शेयर में भारी तेजी आयी और लोगों ने FAANG स्टॉक सर्च करना शुरू कर दिया.