नई दिल्ली। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 220 असिस्टेंट कोच के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं. भर्ती 4 साल की अवधि के लिए कान्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 26 खेल विषयों में असिस्टेंट कोच के रिक्त पद भरे जाएंगे. वर्तमान में SAI के साथ काम कर रहे सभी कोचों को भी नए सिरे से आवेदन करना होगा. बता दें कि यह भर्ती टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम, TOPS के लिए नहीं है. वे उम्मीदवार जो विशेष रूप से TOPS NCOE में काम करने के इच्छुक हैं, उन्हें इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास SAI, NS NIS या किसी अन्य मान्यता प्राप्त निकाय से कोचिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 41,420/- रुपये से 1,12,400/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें