यूपी। उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर रहस्यमयी बुखार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि फिरोजाबाद सहित 6 जिलों में त्राहिमाम मचा हुआ है. इश बुखार से हर रोज कई लोगों की जानें जा रही है. अभी तक इन जिलों में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
यूपी के फिरोजाबाद में तो हालत दिनों-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां इस बुखार से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. अचानक हुई मौतों को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने 3 डॉक्टरों को भी निलंबित कर दिया है. संस्पेंड हुए डॉक्टरों में डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, डॉ. रुचि श्रीवास्तव और डॉ. गोरव शामिल है.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने इस जानलेवा बुखार को देखते हुए आदेश भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई तो डॉक्टरों सहित संबंधित स्टाफ पर सख्त कार्रवाई होगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रहस्यमयी बुखार को देखते हुए सभी नगर निकायों को सफाई अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही हालात पर काबू पाने के लिए यूपी में 7 से 16 सितंबर तक निगरानी और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया है.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद के अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने डॉक्टरों से समय पर इलाज और बीमारी के बारे में पता लगाने को कहा गया था.