नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने पांचों राज्यों के प्रभारियों के नामों का ऐलान बुधवार को कर दिया है. उत्तर प्रदेश का प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया है. बीजेपी ने यूपी में प्रधान समेत 8 केंद्रीय मंत्रियों की तैनाती की है. इसके अलावा पंजाब की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली है.
बीजेपी ने यूपी में धर्मेंद्र प्रधान को मुख्य प्रभारी बनाया है, जबकि, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदजाले, कैप्टन अभिमनयु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. पंजाब में शेखावत अहम जिम्मेदारी संभालेंगे और उनके साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा भी होंगे. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड के मुख्य प्रभारी होंगे. लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह सह-प्रभारी की भूमिका में होंगे. गोवा में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंत्री देवेंद्र फडणवीस और मणिपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव प्रभारी होंगे.
बीजेपी की तरफ से जारी की गई सूची के मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश का संगठन प्रभारी लोकसभा सांसद संजय भाटिया, बृज का विधायक संजीव चौरसिया, अवध का सत्या कुमार, कानपुर का सुधीर गुप्ता, गोरखपुर का अरविन्द मेनन बनाया गया है. सुनील ओझा को पार्टी ने काशी का जिम्मा सौंपा है.