हजारीबाग। बुधवार को शहर के कल्लू चौक, मंडई रोड स्थित, ओएसिस स्कूल में कोरोना पेनडेमिक विषय पर छात्र-छात्राओं का स्वयं के अनुभव पर आधारित सोलो एक्ट (एकल) अभिनय प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का थीम लाइट, कैमरा व एक्शन था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा प्रेप से कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपना शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अपने एकल अभिनय द्वारा जहां एक ओर अपने अभिनय कला को बड़ी उत्कृष्टता के साथ प्रदर्शित किया। वहीं दूसरी ओर कोरोना पेनडेमिक से वैश्विक स्तर पर उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों और उससे जूझते लोगों की व्यथा को उजागर किया। कुछ बच्चों ने बिल्कुल मूक अवस्था में रहते हुए अपने अभिनय को अंजाम दिया एवं आवाक कर देने वाले दृश्यों को उद्धृत किया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपने अभिनय द्वारा यह दिखाने का प्रयास किया कि कैसे आकस्मिक महामारी ने पूरा विश्व को अपनी चपेट में लिया और समाज को झकझोर दिया। प्राचार्य एहसान-उल-हक ने भी बताया कि कोरोना महामारी ने विकसित कहे जाने वाले देशों को कैसे बिल्कुल असहाय बना दिया। हम सभी आधुनिक और विकसित विज्ञान के युग में अपने को गौरवान्वित समझते थे। प्रकृति को बिगाड़ते तनिक भी नहीं थकते थे। हम वातावरण को प्रदूषित करते चले गए। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करते रहे। यहां तक कि ग्लोबल स्तर तक हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ करते रहे। छात्र-छात्राओं ने अपने अभिनय में यह भी दिखाया कि कैसे एक महामारी ने हमें अल्पकाल में कई तरह के पाठ पढ़ा दिया। उन्होंने दिखाया कि कोरोना ने हमें कैसे आपसी भेदभाव मिटाकर मानवता का पाठ पढ़ाया और मानसिक स्तर पर एक दूसरे को काफी करीब लाया। विद्यालय के प्राचार्य एहसान-उल-हक ने कहा कि ओएसिस स्कूल मे समय-समय पर कई प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं के बीच आयोजित की जाती है। ताकि विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों के दिल व दिमाग में मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं का पुष्प भी खिल सके। अपने एकल अभिनय के द्वारा कोरोना महामारी के अनुभवों और एहसासों को साझा किया, जो करुणा से भर देने वाला रहा। प्रतिभागियों ने जीवंत अभिनय पेश कर हमारे वर्तमान समाज को आईना दिखाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कोरोना पेनडेमिक के कारण विद्यालय लगातार बंद है। छात्र छात्राओं को अपने घरों में रहना पड़ रहा है। सोलो एक्ट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के प्रथम श्रेणी पर होरिया प्रवीण, द्वितीय श्रेणी पर मयंक कुमार एवं तृतीय श्रेणी पर दारिया हाशमी रहे। मध्यवर्ग में प्रथम श्रेणी पर रोशनी कुमारी व इकरा आदिल, द्वितीय श्रेणी पर मेहर शेख एवं तृतीय श्रेणी पर अक्षरा पांडेय रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम श्रेणी में रवि कुमार यादव, द्वितीय श्रेणी में गुलअफशा परवीन तथा तृतीय श्रेणी में रोशनी एवं सानिया रही। कार्यक्रम के सफल संचालन मे उप प्राचार्य इम्तियाज आलम, शिक्षक अरविंद कुमार, मुजम्मिल, मनोज कुमार, निधि गुप्ता, सादुल हसन व रागिनी श्रीवास्तव का योगदान अहम रहा।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now