लखनऊ। गोरखपुर में व्यवसायी की मौत पर आक्रोशित समाजवादी पार्टी के महानगर के नेताओं को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कार्यालय के बाहर रोका और इस दौरान समाजवादी नेताओं और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक हुई। इसके बाद सपा नेताओं ने एडीसीपी को ज्ञापन सौंपा।
गोरखपुर में व्यवसायी की मौत मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने बैठक की। बैठक के बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देने का निर्णय हुआ। ज्ञापन देने के लिए निकले सपा नेताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने उन्हें कैसरबाग स्थित महानगर कार्यालय के बाहर रोका, लेकिन वे नहीं माने।
सपा नेताओं के आगे बढ़ने पर कैसरबाग कोतवाली की पुलिस अधिकारियों ने सपा नेताओं को बलपूर्वक रोका और वहीं ज्ञापन ले लिया। इसके बाद सपा नेताओं को वापस लौटने को कहा गया, जब वे फिर नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्का देते हुए पीछे किया। तभी दोनों पक्ष में नोकझोंक हुई और सपा नेता कार्यालय को लौट गये।
सपा नेताओं के लौटने के बाद भी एहतियात के तौर पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस लगी रही और उस तरफ जाने वाले वाहनों को करीब एक घंटा तक रोका गया। इस कारण आमजन को कठिनाई भी हुई।