मुंबई। टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस दस्तक दे चुका है. बीबी 15 पिछले सीजन्स से बिल्कुल अलग होने वाला है क्योंकि इस बार मेकर्स ने शो की थीम, कॉन्सेप्ट में बहुत बड़े बदलाव किए हैं. सबसे बड़ा एलिमेंट जो अब तक के बीबी इतिहास में कभी नहीं देखने को मिला वो है जंगल थीम. जी हां, इस बार बिग बॉस में खिलाड़ियों को जंगल में संकटों का सामना करना पड़ेगा.
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के आलीशान घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जंगल थीम को ध्यान में रखते हुए फिल्ममेकर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनीता की टीम ने पूरे घर का सेटअप तैयार किया है. इस घर का एक एक कोना जंगल वाइब्स देता है और यकीन मानिए बिग बॉस 15 का ये घर इतना खूबसूरत है कि आपको घर के अंदर जाने वाले कंटेस्टेंट्स से जलन महसूस होगी.
बिग बॉस के आलीशान घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जंगल थीम को ध्यान में रखते हुए फिल्ममेकर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनीता की टीम ने पूरे घर का सेटअप तैयार किया है. इस घर का एक एक कोना जंगल वाइब्स देता है और यकीन मानिए बीबी15 का ये घर इतना खूबसूरत है कि आपको भी घर के अंदर जाने वाले कंटेस्टेंट्स से जलन महसूस हो जाए.
पूरे घर में आपको हरे भरे पेड़, खूबसूरत हैंगिंग्स (Hangings),हरी घास का एलिमेंट देखने को मिलेगा. इस बार स्विमिंग पूल को तालाब में बदल दिया गया है. तालाब को रियल टच देने के लिए इसे गुलाबी कमल के फूलों से सजाया गया है.तालाब के ऊपर एक खूबसूरत ब्रिज बनाया गया है. जो वेकेशन वाइब्स देता है. हरियाली से सजा से ब्रिज तालाब एरिया की खूबसूरती को और भी हाईलाइट करता है.
सीजन 15 में एक चीज सबसे अलग देखने को मिलेगी. जो कि इंडियन टेलीविजन के इतिहास में कभी नहीं देखी गई. यहां तक कि बिग ब्रदर में भी ये कॉन्सेप्ट नहीं दिखा है. हम बात कर रहे हैं VishwasunTREE की. जो कि एक स्पीकिंग ट्री है. जिसे लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा ने अपनी आवाज दी है.
VishwasunTREE इस सीजन का सबसे बड़ा हाईलाइट है. ये इस जंगल की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाता है. अगर VishwasunTREE को इस जंगल का दिल कहे, तो गलत नहीं होगा.
बीबी 15 का घर विजुअल ट्रीट देता है. जहां का हर एक एक कोना खास है. चाहे वो कुर्सी हो, काउच, टेबल हो, दीवार हो… हर एक एलीमेंट को खूबसूरती के साथ बनाया गया है. जंगल वाइब्स देने के लिए दीवारों पर मंकी या आउल पोस्टर्स लगाए गए हैं. फ्लोरल वॉलपेपर्स, जानवरों की पेंटिंग्स-प्रिंट्स इस जंगल की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
किचन एरिया, जहां से कंटेंस्टेंट्स के झगड़ों की शुरुआत होती है, जहां ना ही खाना बनता है बल्कि गॉसिप भी बनती हैं, सीजन 15 का किचन एरिया भी जंगल वाइब्स देता है. इसे uber मॉर्डन लुक दिया गया है.
बेडरूम एरिया भी बेहद खूबसूरत बनाया गया है. यहां गोल्डन और यैलो थीम को फॉलो किया गया है. बीबी 15 का बेडरूम एरिया ड्रीमी वाइब्स देता है.
कंफेशन रूम आलीशान बनाया गया है. ये रूम काफी कलरफुल है. इसमें पर्पल-मरून कलर का कॉम्बिनेशन एड किया गया है. काउच के पीछे गोल्डन कलर का लाइटिंग ओवरसाइज क्राउन इस कंफेशन रूम को शोभा बढ़ा रहा है.
लिविंग एरिया रॉयल फीलिंग देता है. जहां सीलिंग पर बड़ी सी क्राउन हैंगिंग है. लिविंग रूम और बेडरूम में विंग्स स्ट्रक्चर को एड किया गया है, ताकि जंगल थीम को बरकरार रखा जा सके.