नई दिल्ली। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के 7 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करके 27 अक्टूबर तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित 11 बैंकों में क्लर्क की भर्तियां की जाएंगी.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 7855 क्लर्क पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 07 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट 27 अक्टूबर है. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर होगा.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 850/- रुपये है जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175/- रुपये है. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें