राजस्थान। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की आज परीक्षा हो रही है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रतियोगी परीक्षा में नकल पर नकैल कसने के लिए एक बार फिर राजस्थान में नेटबंदी का आदेश दिया गया है. इसी कड़ी के तहत राजस्थान के भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, अजमेर समेत अन्य जिलों में आज इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर आज इन जिलों में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इंटरनेट बंद होने के कारण वाट्सऐप और फेसबुक पूरी तरह बंद रहेगा. बता दें, प्रशासन ने यह कदम इस कारण उठाया है कि नकल पर पूर्णत: रोक लग सके. हालांकि, नेटबंदी के दौरान ब्रॉड बैंड और लीज लाइन के जरिए इंटरनेट की सेवा बदस्तूर जारी रहेंगी.
नेटबंदी को लेकर प्रशासन का तर्क है कि, सोशल साइट फेसबुक और वाट्सऐप के जरिए नकल की संभावना रहती है. इन सोशल साइट पर परीक्षार्थी उत्तर देख लेते हैं. इस कारण प्रशासन ने नेट पर परीक्षा के दौरान पूरी तरह बैन लगा दिया है. परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी. व्हाट्सएप, फेसबुक सहित कोई भी सोशल साइट नहीं चलेगा. हालांकि, परीक्षा खत्म होने के बाद इंटनेट सेवा फिर से बहाल कर दी जाएगी.
परीक्षा के बाद फिर से चालू हो जाएगा इंटरनेट: वहीं, राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा खत्म होने के बाद नेट की सेवा फिर से चालू कर दी जाएगी. प्रशासन ने कहा है कि, परीक्षा के दौरान ही इंटरनेट पर प्रतिबंध लागू होगा. विभाग के आयुक्त पीसी बेरवाल ने कहा है कि परीक्षा में नकल गिरोह पर लगाम लगाने और गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.