बिहार। बिहार विधानसभा उपचुनाव में आए दिन माहौल गरमाता जा रहा है। जहां एक ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बीजेपी के बड़े नेता आरके सिन्हा से कल मुलाकात करके आए हैं वहीं आज उन्होंने बयान दिया है कि उपचुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार की सरकार तुरंत गिरा दी जाएगी।
इसके साथ हीं तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दिया कि, “आज तारापुर, कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव चल रहा है, सरकार पूरी कोशिश कर रही है किस प्रकार जनता में डर पैदा किया जा सके। धन,बल का भी प्रयोग किया जा रहा है। हमें खबर मिल रही है कि राजद के प्रत्याशी जीत रहे हैं। हर वर्ग के लोगों का वोट हमें मिल रहा है। ”
वहीं जदयू के तरफ से अभी तक कोई पलटवार देखने को नहीं मिला है। बिहार में गरमाए हुए राजनीतिक माहौल में ये अंदाजा लगाना संभव नहीं है कि नीतीश अपनी सरकार बचा पाएंगे या नहीं।
साथ ही आरजेडी के कार्यकर्ता तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए पूरी तैयारी कर रहे है। अब सारा फैसला आने वालें चुनावी नतीजों पर निर्भर करता है। फिलहाल देखना यह होगा कि सरकार किसकी गिरेगी और किसकी बनेगी।