शुरुआती रुझानों में राजद और जदयू के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
बिहार। उपचुनाव: बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना जारी है. शुरुआती रूझानों में तारापुर से राजद (RJD) आगे है जबकि कुशेश्वरस्थान से जदयू (JDU) ने बढ़त बना ली है. उपचुनाव में 30 जनवरी को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले गए थे.
live: तारापुर ब्रेकिंग- सातवें राउंड में राजीव कुमार सिंह जदयू-18026 अरुण कुमार साह राजद 21770 3744 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे
RJD-JDU के बीच कड़ा मुकाबला
बता दें कि दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. शुरुआती रुझानों में राजद और जदयू के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जदयू कुशेश्वरस्थान में जबकि राजद तारापुर से आगे है, हालांकि इसका अंतर बहुत कम है.
चुनावी मैदान में 17 उम्मीदवार
इन दोनो सीटों पर कुल 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इन सभी स्थानों पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच माना जा रहा है. तारापुर के नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में हैं. मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है.
महागठबंधन में फूट
गौरतलब है कि राज्य में जिन दो क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं, उनमें दोनों सीटों पर JDU का कब्जा रहा है. इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन (NDA) जदयू के पक्ष में एकजुट है, वहीं विपक्षी दलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई है. कांग्रेस (Congress) और राजद दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.
रोचक बना हुआ है उपचुनाव
जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिससे उपचुनाव काफी रोचक बना हुआ है. वैसे, कहा जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम का फिलहाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
जदयू ने दोनों सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है. मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई सीट पर तारापुर से पार्टी ने राजीव कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सुरक्षित कुशेश्वर स्थान सीट से अमन भूषण हजारी उम्मीदवार हैं. इस सीट से उनके पिता शशि भूषण हजारी ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी. राजद ने तारापुर से अरूण साह को जबकि कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को मैदान में उतारा है.