![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-02-scaled.jpg)
रोहित शेट्टी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने की तैयारी में हैं। वह जल्द ही अजय देवगन के साथ मिलकर कॉमेडी फिल्म’ गोलमाल 5′ बनाने की तैयारी में हैं। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने लिखा-‘ रोहित शेट्टी, अजय देवगन के साथ #गोलमाल फ्रेंचाइजी # गोलमाल 5 बनाने की तैयारी में हैं… रोहित शेट्टी पिक्चर और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस करेंगे, # गोलमाल 5 के निर्देशक रोहित शेट्टी होंगे।
इस फिल्म के इससे पहले चार भाग रिलीज हुए थे और सभी हिट हुए। कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘ गोलमाल 5’ में नए किरदार की एंट्री भी हो सकती है। अजय देवगन ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया-‘एक फ्रैंचाइज़ी फिल्म जो न केवल हिंदी सिनेमा में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है बल्कि मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है! #गोलमाल फाइव के साथ एक और हंसी के दंगल के लिए खुद को तैयार करें।
![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-01.jpg)
फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिलहाल रोहित अपनी फिल्म सूर्यवंशी को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ हैं और यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। अजय देवगन,काजोल और सैफ अले खान के साथ फिल्म तानाजी में नजर आएंगे,जो अगले साल 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।