नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. कंपनी ने मध्य प्रदेश (MP) और उत्तर प्रदेश (UP) के कई यूनिट्स में अप्रेंटिसशिप की 1200 से ज्यादा भर्ती निकाली है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे वहीं इसकी आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 06 दिसंबर 2021 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 20 दिसंबर 2021 |
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के माध्यम से वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर मैकेनिक ट्रेडों के 1295 पदों पर भर्ती की जाएगी.
पद | सामान्य | एससी | एसटी | ओबीसी | कुल |
वेल्डर | 46 | 12 | 17 | 13 | 88 |
फिटर | 349 | 97 | 137 | 102 | 685 |
इलेक्ट्रीशियन | 219 | 61 | 86 | 64 | 430 |
मोटर मैकेनिक | 48 | 13 | 18 | 13 | 92 |
आयु सीमा –
अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 16 से 24 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है. इसके बाद भी अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता –
- वेल्डर – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना चाहिए। एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त यूपी या एमपी आधारित संस्थान से वेल्डर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- इलेक्ट्रीशियन – 10वीं पास और एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त यूपी या एमपी आधारित संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- फिटर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और एनसीवीटी / एससीवीटी से मान्यता प्राप्त यूपी या एमपी आधारित संस्थान से फिटर ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
- मोटर मैकेनिक – 10वीं पास और एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त यूपी या एमपी आधारित संस्थान से मोटर मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट मांगा गया है.