हेमिल्टन/नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। टेलर ने हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन अपने करियर का 19वां शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 105 रन की पारी खेली। इसी के साथ टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे किए।
इतना ही नहीं रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे आगे सिर्फ पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जिन्होंने 111 टेस्ट मैचों में 7172 रन बनाए थे। वहीं विश्व क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने वाले टेलर 51वें बल्लेबाज बने हैं।
इसके अलावा टेलर ने न्यूजीलैंड की तरफ से पारी के आधार पर सबसे तेज 7000 रन पूरे किए। उन्होंने इस मामले में फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा। टेलर ने अपनी 169वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया, जबकि फ्लेमिंग ने 189 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7022 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच ड्रा रहा। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 104 और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने नाबाद 105 रन की पारी खेली। इससे पहले मेजबान न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट मैच जीता था और इस तरह से श्रृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली।