सिलीगुड़ी। मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बागडोगरा थाना पुलिस ने बुधवार रात एक प्राचीन मूर्ति के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मूर्ति की कीमत छह करोड़ रुपये है।
बताया गया कि एसओजी को बागडोगरा के गोसाईपुर चाय बगान में दो लोगों को भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति के साथ देखे जाने की खबर मिली थी। एसओजी ने बागडोगरा पुलिस के साथ चाय बागान में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान कुचबिहर निवासी अनुप मंडल और जलपाईगुड़ी निवासी इस्माइल हक के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक प्राचीन मूर्ति बरामद की है। पुलिस ने जब्त मूर्ति का अनुमानित मूल्य छह करोड़ आंका है। पुलिस के अनुसार दोनों इसे बेचने के लिए चाय बागान में पहुंचे थे। बागडोगरा पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह मूर्ति इनके पास कहां से आई है।